निर्देश:

  1. पूर्व विद्यार्थी एक ही बार अपना पंजीकरण करेंगे और विश्‍वविद्यालय में जिस अंतिम पाठ्यक्रम का अध्‍ययन किया हो, उसका ही उल्‍लेख किया जाएगा।
  2. पंजीकरण के इच्‍छुक विद्यार्थी पंजीयन के अंतर्गत न्‍यू प्रयोक्‍ता पंजीयन के अंतर्गत अपना पंजीकरण करेंगे। जिसमें उनका नाम, ईमेल, एक पासवर्ड ( जो उन्‍हें बनाना होगा) और वेरीफिकेशन कोड की प्रक्रिया को पूरा करना होगा। तत्पश्‍चात उनके दिए गए ईमेल पर एक एक्टिवेशन मेल जाएगा जिसमें दिए गए ऐक्टिवेशन लिंक पर क्लिक करने से उनका यूजर एवं पासवर्ड बन जाएगा।
  3. 3. पुन: उन्‍हें पंजीयन के अंतर्गत पंजीयन उपबिंदु पर क्लिक करने पर अपना यूजर एवं पासवर्ड डालना होगा जिसके बाद वह निर्धारित फॉर्म को भर सकेंगे।

  4. आवेदक को अधिकतम 2 एमबी तक की साइज का फोटो अपलोड करना होगा। सेव बटन क्लिक करने पर उनका पंजीयन पूर्ण होगा । वह अपना पंजीयन पूर्व विद्यार्थी सूची में देख सकेंगे।
  5. पासवर्ड भूलने की स्थिति में पासवर्ड की पुनर्प्राप्ति टेब को क्लिक करके दी गई सूचना को भरें और नया पासवर्ड प्राप्‍त करें।