पूर्व विद्यार्थी ऑनलाइन डाटाबेस

पूर्व विद्यार्थी किसी भी संस्‍था के लिए एक उपलब्धि होते हैं। विश्‍वविद्यालय से शिक्षा प्राप्‍त विद्यार्थी अपने कौशल एवं क्षमता से जीवन के विभिन्‍न क्षेत्रों में महत्‍वूपर्ण भूमिका का निर्वहन करते हैं। संस्‍था उनके कौशल और क्षमता को परिमार्जित एवं दिशा प्रदान करने का कार्य करती है। पूर्व विद्यार्थी विश्‍वविद्यालय की साख और उसके प्रदर्शन की श्रेष्‍ठ कसौटी होते हैं। महात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय के पूर्व विद्यार्थी भी विभिन्‍न क्षेत्रों में अपना योगदान दे रहे हैं। इस ऑनलाइन डाटाबेस का उद्देश्‍य इन सभी की जानकारी समेकित रूप से एकजगह लाना है ताकि सभी एक-दूसरे के योगदान से परिचित हो सकें।

महात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय, वर्धा के पूर्व विद्यार्थियों के लिए एक ऑनलाइन डाटाबेस का निर्माण किया जा रहा है। सभी पूर्व विद्यार्थियों से अनुरोध है कि वे इस डाटाबेस हेतु अपना पंजीकरण ऑनलाइन अवश्‍य कराएं ताकि विश्‍वविद्यालय/विभागों तथा विद्यार्थियों के बीच सतत संवाद बना रह सके। साथ ही विश्‍वविद्यालय के विद्यार्थी किन-किन क्षेत्रों में भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं, यह ज्ञात हो सके।